Gem Astrology: वृष और तुला राशि वालों में हीरा बढ़ाता है इम्यूनिटी पॉवर, किन राशि वालों का करता है भाग्योदय ?
ABP News
Diamond: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी नवरत्नों का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि इनका संबंध सीधा ग्रहों से होता है. हमारे पूरे जीवन की चाल इन ग्रहों के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है.
Gem Astrology: नव रत्नों का हमारे जीवन से गहरा संबंध है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी नवरत्नों का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि इनका संबंध सीधा ग्रहों से होता है. हमारे पूरे जीवन की चाल इन ग्रहों के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है. ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की स्थिति को देखकर किसी भी व्यक्ति के जन्म समय के अनुसार आने वाले भविष्य के बारे में अंदाजा लगाया जाता है. जिसके कारण कई बार जीवन में शुभ फल प्राप्ति के लिए राशि के अनुसार रत्न धारण किया जाता है. रत्नों में एक दिव्य शक्ति होती है, जो व्यक्ति के भाग्योदय में सहायक होती है लेकिन किसी कारणवश गलत रत्न पहन लिया जाए, तो आपको इसकी नकारात्मकता ऊर्जा नुकसान पहुंचा सकती है.
हीरा किस राशि और कैसे व्यक्ति के लिए पहनना सही है. आज इसको जानते हैं -