![Gayatri Prasad Prajapati Convicted: गैंगरेप मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/c9b3e59581f9a9c14d5a0a43f1c73ded_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Gayatri Prasad Prajapati Convicted: गैंगरेप मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सजा
ABP News
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति को एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगरेप के मामले में दोषी करार दिया था. गायत्री के साथ दो अन्य आरोपी आशीष शुक्ला और अशोक तिवारी भी दोषी पाए गए हैं.
Chitrakoot Gang Rape Case: सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. गैंगरेप मामले में गायत्री प्रजापति को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है. गायत्री के साथ आशीष शुक्ला और अशोक तिवारी को भी आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई. इसके साथ कोर्ट ने 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति को एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगरेप के मामले में दोषी करार दिया था. गायत्री के साथ दो अन्य आरोपी आशीष शुक्ला और अशोक तिवारी भी दोषी पाए गए हैं जबकि चार आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. चित्रकूट की महिला ने साल 2016 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके सहयोगियों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी. पीड़िता का कहना था कि खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति ने उन्हें खनन के पट्टे दिलाने का झांसा देकर गौतमपल्ली स्थित आवास बुलाकर कई बार रेप किया. साल 2014 से जुलाई 2016 तक उसका शोषण किया जाता रहा.