Gayatri jayanti: गायत्री जयंती एवं निर्जला एकादशी व्रत आज, जानें पूजा करने का सही मुहूर्त, विधि और धार्मिक महत्व
ABP News
Nirjala Ekadashi 2021: हिंदी पंचांग के अनुसार आज 21 जून को गायत्री जयंती और निर्जला एकादशी व्रत दोनों एक साथ है. जानें पूजा विधि, माता गायत्री का महात्म्य और शुभ तिथि.
Gayatri jayanti Nirjala Ekadashi 2021: आज 21 जून दिन सोमवार को गायत्री जंयती है. हिंदू धर्म के मुताबिक़ आज के दिन वेद माता गायत्री का अवतरण हुआ था. हिंदी पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को गायत्री जयंती मनाई जाती है. इसी दिन निर्जला एकादशी का व्रत भी रखा जाता है. संयोग से आज विश्व योग दिवस भी है. इस प्रकार आज का दिन बहुत ही ख़ास है. गायत्री जयंती के दिन वेद माता गायत्री की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि इसदिन माता गायत्री की पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामना पूरी होती है. चूंकि निर्जला एकादशी और गायत्री जयंती एक साथ होने से इस तिथि का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की कृपा के साथ माता गायत्री की भी कृपा भक्तों पर बरसती है. इससे सुख-शांति, ज्ञान, वैभव और धन-समृद्धि की वृद्धि होती है. आइये जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और धार्मिक महात्म्य.More Related News