Gay Dating App पर बनाए दोस्त से मिलने पहुंचा शख्स, लोगों ने वीडियो बनाकर की 50 हजार की मांग, तीन आरोपी गिरफ्तार
ABP News
Gay Dating APP: मालवणी पुलिस के अधिकारी हसन मुलानी ने बताया कि 17 जनवरी की रात एक हाई प्रोफाइल लड़का 'गे ऐप्प' के जरिये आरोपियों के साथ जुड़ा था.
Gay Dating APP: मुम्बई की मालवणी इलाके से एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. मुंबई में रहने वाले एक युवक को एक डेटिंग "गे ऍप्स" पर मजा लेना उसके लिए सजा बन गया. उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश और लूट के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मालवणी पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो Grindr गे चैट ऐप्प के जरिये समलैंगिक लड़कों से बातें करना और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें पूरा डिटेल्स भरना पड़ता है, उसके बाद डिटेल्स में जिस एरिया का लोकेशन रहता है. उस एरिया के सभी समलैंगिक लड़के एक दूसरे से जुड़ जाते थे. उस डेटिंग ऐप के जरिये लोग एक दूसरे से पहले चैटिंग करते थे, फिर मिलते थे और शारीरिक संबंध बनाते थे.