![Gautam Gambhir के ऊपर जमकर बरसे MS Dhoni के फैंस, इस ट्वीट के बाद मच गया बवाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/05/890365-dhoni-gambhir.jpg)
Gautam Gambhir के ऊपर जमकर बरसे MS Dhoni के फैंस, इस ट्वीट के बाद मच गया बवाल
Zee News
गौतम गंभीर ने भारत की पुरुष हॉकी टीम को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी. लेकिन उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल के बाद पहली बार मेडल जीता. हॉकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में 5-4 से जीत दर्ज करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. भारतीय हॉकी टीम ने इससे पहले साल 1980 के मॉस्को ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग टीम को बधाइयां देने लगे. Keeper in Cricket didnt ask for Credit a Single Time! Cry More and Apply this whenever u feel its burning Same feeling Credit goes to & both keeper. Thank u Mahi & Sreejesh. Thanks to our Great Keepers 1983 and 2007 world cup to Gambhir Keepers इसी बीच भारतीय पुरुष हॉकी टीम को भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी बधाई दी. गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '1983, 2007 या 2011 हो, हॉकी में लाया गया यह पदक किसी भी वर्ल्ड कप से बड़ी है.' बता दें कि भारत को 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में जीत हासिल करवाने में गंभीर का बहुत बड़ा हाथ था. — Shantanu Ghosh (@imshantanu105) — Ashique Ikbal Mondal (@iamashique8580) — (@Akramwasim_) — (@sptweetz)More Related News