![Gautam Adani को फिर झटका, दुनिया की अमीरों की लिस्ट में 2 पायदान खिसके, शेयरों की पिटाई से घटी दौलत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/29/859552-gautam-adani.jpg)
Gautam Adani को फिर झटका, दुनिया की अमीरों की लिस्ट में 2 पायदान खिसके, शेयरों की पिटाई से घटी दौलत
Zee News
Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं.
नई दिल्ली: Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. उनकी ग्रुप कंपनियों के शेयरों की पिटाई की वजह से अब वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भी अपना ओहदा खोते जा रहे हैं. सोमवार को अडानी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों में से तीन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट की वजह से उन्हें 1.55 अरब डॉलर का नुसान हुआ है. आपका बता दें कि कंपनी के शेयरों आई गिरावट के चलते वो पहले ही एशिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गए थे, अब नेटवर्थ में आई इस कमी के चलते अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी दो पायदान नीचे खिसक गए हैं. Bloomberg Billionaires Index की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ करीब 62.28 अरब डॉलर रह गई है, जो कि पहले करीब 77 अरब डॉलर हुआ करती थी. इसकी वजह से वो दुनिया के सबसे अमीरो की लिस्ट में 15 नंबर से फिसलकर 17वें नंबर पर आ गए हैं.More Related News