
Gas Price Hike: CNG-PNG होगी महंगी, घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों में दोगुनी बढ़ोतरी, 2.9 से बढ़कर 6.1 डॉलर प्रति यूनिट हुआ रेट
ABP News
1 अप्रैल 2022 से घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़कर 6.10 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू हो गई है. नई कीमत 1 अप्रैल से छह महीने के लिए लागू रहेगी.
Domestic Natural Gas Prices Hike: सीएनजी से लेकर पीएनजी महंगा हो सकता है. क्योंकि घरेलू गैस (Domestic Gas Price) के दामों में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. 1 अप्रैल 2022 से घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़कर 6.10 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू हो गई है. नई कीमत 1 अप्रैल से छह महीने के लिए लागू रहेगी. फिलहाल घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत 2.9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है. इसके अलावा, सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमतों को गहरे क्षेत्रों से बढ़ाकर 9.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया है.
गैस के दाम बढ़ने से अप्रैल महीने से आपके लिए रसोई में खाना पकाना से लेकर बिजली और ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्च बढ़ने वाला है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजारों ( International Markets) में प्राकृतिक गैस ( Natural Gas) के दामों में भारी बढ़ोतरी के चलते गैस की कीमतों को बढ़ाने का पैसला लिया गया है.