![Garuda Purana: गरुड़ पुराण में है जिक्र, ये 6 आदतें जीवन में खड़ी कर सकती हैं परेशानियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/33233e94398e52ef0f4b2b21f1e23218_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में है जिक्र, ये 6 आदतें जीवन में खड़ी कर सकती हैं परेशानियां
ABP News
Garuda Purana Gyan: हिंदू धर्म में 18 पुराणों में से एक गरुड़ पुराण का भी विशेष महत्व है. कहते हैं कि गरुड़ पुराण में जीवन को जीने के सही तरीकों के बारे में बताया गया है.
Life Lesson Of Garun Puran: हिंदू धर्म में 18 पुराणों में से एक गरुड़ पुराण का भी विशेष महत्व है. कहते हैं कि गरुड़ पुराण में जीवन को जीने के सही तरीकों के बारे में बताया गया है. जिनके नियमों का पालन करके हम अपने जीवन के सभी कष्टों को दूर कर सकते हैं. गरुड़ पुराण में नीति और नियम के अलावा यथार्थ से रुबरु कराया गया है. इसमें लिखी बातों का अनुसरण करके लोग अपने जीवन को सरल बना सकते हैं और सभी संकटों को दूर कर सकते हैं.
धार्मिक ग्रंथ व्यक्ति को सही राह दिखाने के लिए हैं. अगर हम उनमें से कुछ बातों को भी अपने जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं, तो जीवन की तमाम समस्याओं से छूटकारा पाया जा सकता है. गरुड़ पुराण एक महापुराण है. जिसमें जीवन को जीने से लेकर मृत्यु के बाद तक की स्तिथियों का वर्णन किया गया है. मान्यता है कि इस पुराण में कही बातों को भगवान विष्णु ने अपने वाहन गरुड़ से कहा है. उन सभी बातों का जिक्र गरुड़ पुराण में किया गया है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ गलत कामों के बारे में जिनकी वजह से आपके जीवन में परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं लेती.