![Garuda Purana: गरुड़ पुराण में बताई गई हैं ये 7 बातें, इनसे करें झूठे लोगों की पहचान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/01/815874-garuda-puran.jpg)
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में बताई गई हैं ये 7 बातें, इनसे करें झूठे लोगों की पहचान
Zee News
कई बार कुछ लोग इतनी सफाई से झूठ बोल देते हैं कि आपको पता भी नहीं चलता. लेकिन गरुड़ पुराण में ऐसे सात संकेतों के बारे में बताया गया है जिन पर अगर आप ध्यान दें तो किसी व्यक्ति का झूठ पकड़ सकते हैं.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म ग्रंथों के 18 महापुराणों में से एक है गरुड़ पुराण (Garuda Puran). इसमें भगवान विष्णु () के परम भक्त और उनके वाहन गरुड़ पक्षी (Garuda Bird) और श्रीहरि नारायण के बीच की बातचीत का वर्णन है. सनातन धर्म में मृत्यु के बाद गरुड़ पुराण सुनने का विधान है. लेकिन इसके अलावा भी इस पुराण में ऐसी कई बातें बतायी गई हैं जिसे अपने वास्तविक जीवन में अपनाकर कोई व्यक्ति एक बेहतर इंसान बन सकता है. गरुड़ पुराण में सच और झूठ के बीच (Truth and Lie) का फर्क करने के 7 कारगर तरीके भी बताए गए हैं. गरुड़ पुराण में एक श्लोक में है-अकारैरिंगितैर्गत्या चेष्टया भाषितेन च। नेत्रवक्त्रविकाराभ्यां लक्ष्यतेर्न्गतं मनः।। अर्थात- शरीर का आकार, संकेत, गति, चेष्टा, वाणी, नेत्र और चेहरे की भाव-भंगिमाओं से किसी भी व्यक्ति के मन की बातें समझी जा सकती हैं. गरुड़ पुराण के इसी श्लोक के आधार पर आप पता लगा सकते हैं कि कोई व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ.More Related News