Garuda Purana: कैसे करें झूठे लोगों की पहचान? जानें गरुड़ पुराण में बताए गए ये 7 संकेत
AajTak
गरुड़ पुराण हिंदू धर्म ग्रंथों की 18 महापुराणों में से एक है. यह विष्णु पुराण का एक भाग है जो वैष्णव साहित्य के अंतर्गत आता है. वैसे तो यह पुराण भगवान विष्णु पर केन्द्रित है लेकिन इसमें अन्य सभी देवताओं का उल्लेख भी किया गया है.
गरुड़ पुराण शास्त्र में भगवान विष्णु और गरुड़ के बीच बातचीत का वर्णन है. गरुड़ एक पक्षी है जिसे भगवान विष्णु का वाहन माना जाता है. गरुड़ पुराण विष्णु पुराण का एक हिस्सा है जिसमें हिंदू धर्म के मृत्यु, पुनर्जन्म और अंतिम संस्कार से संबंधित बातों का जिक्र किया गया है. गरुड़ पुराण हिंदू धर्म ग्रंथों की 18 महापुराणों में से एक है. यह विष्णु पुराण का एक भाग है जो वैष्णव साहित्य के अंतर्गत आता है. वैसे तो यह पुराण भगवान विष्णु पर केन्द्रित है लेकिन इसमें अन्य सभी देवताओं का उल्लेख भी किया गया है. झूठे लोगों की पहचान- यह पुराण एक संवाद के रूप में है जिसमें भगवान विष्णु और गरुड़ के बीच की बातचीत है. इस पुराण की कई बातें आज भी प्रासंगिक हैं. ये पुराण हमें कई बातों की सीख देता है जिसे अमल में लाकर हम एक बेहतर इंसान बन सकते हैं. ईश्वर की नजर में झूठ बोलने वाले को एक अपराधी माना जाता है क्योंकि ये दूसरों को भ्रमित करते हैं और खुद से भी झूठ बोलते हैं. गरुड़ पुराण में 7 संकेत दिए गए हैं जिससे ये पता लगाया जा सकता है कि कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा है. झूठ बोलने वालों की शारीरिक भाषा- गरुड़ पुराण में झूठ और सच बोलने वालों की एक खास शारीरिक भाषा बताई गई है. इस पुराड़ में विभिन्न श्लोकों के माध्यम से बताया गया है कि कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा है, इसकी पहचान कैसे की जा सकती है.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.