![Garuda Purana: इन 5 कामों को करने से व्यक्ति रहेगा परेशान, पढ़ें गरुड़ पुराण में वर्णित मान्यता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/05/42fb5b25881b212d1ec97b6a54aff516_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Garuda Purana: इन 5 कामों को करने से व्यक्ति रहेगा परेशान, पढ़ें गरुड़ पुराण में वर्णित मान्यता
ABP News
Garuda Purana: हिंदू धर्म ग्रंथों में गरुड़ पुराण का विशेष महत्त्व है. यह पुराण भगवान विष्णु को समर्पित है. आइये जानें इसमें वर्णित कुछ ऐसे कार्यों की जिसको करने से व्यक्ति परेशान होता है.
Garuda Purana: हिंदू धर्म ग्रंथों में 18 पुराणों का वर्णन किया गया है. इनमें गरुड़ पुराण का विशेष महत्त्व है. यह पुराण भगवान विष्णु को समर्पित है. इसमें भगवान विष्णु की भक्ति का वर्णन किया गया है. शास्त्रों के अनुसार गरुड़ पुराण व्यक्ति की मृत्यु के बाद पढ़ा जाता है. इस गरुड़ पुराण में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई बातों का उल्लेख किया गया. इसमें बताया गया है कि व्यक्ति की कुछ गलतियां उनके सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल देती है. आइये जानें व्यक्ति के वे कौन से कार्य हैं जिनको करने से वह खुद परेशानियों में पड़ जाता है. न करें धन पर घमंड: गरुड़ पुराण के मुताबिक़, व्यक्ति को अपने धन पर घमंड नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के अंदर अंहकार का जन्म होता है इससे उसकी बौद्धिक क्षमता कम होती जाती है. और वह दूसरों का अपमान करने लगता है. किसी भी व्यक्ति को नीचा दिखाना या अपमान करना गरुड़ पुराण में पाप बताया गया है. गरुड़ पुराण के अनुसार, धन पर घमंड करने वाले व्यक्ति से लक्ष्मी नाराज हो जाती है. और ऐसे लोगों का धन नष्ट होने लगता है.More Related News