
Garuda Puran: इन 7 चीजों को देख लेने मात्र से मिलता है पुण्य, कौन सी है वे चीजें, यहां जानें
Zee News
व्यक्ति का जीवन कैसे खुशहाल हो इन नीतियों के बारे में भी गरुड़ पुराण में बताया गया है. इस पुराण के एक श्लोक में उन 7 चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें देखने मात्र से आपको पुण्य प्राप्त हो सकता है.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पुराणों में से एक है गरुड़ पुराण (Garuda Puran) जिसे मृत्यु के बाद सुनने का प्रावधान है. गरुड़ पुराण में कुल 19 हजार श्लोक हैं जिसमें मनुष्य के कर्म के अनुसार उसे कैसे फल मिलते हैं इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई है. यहां तक की व्यक्ति का जीवन कैसे खुशहाल हो इन नीतियों के बारे में भी गरुड़ पुराण में बताया गया है. इसी क्रम में गरुड़ पुराण में एक श्लोक मिलता है जिसमें बताया गया है कि उन सात बेहद पवित्र चीजों (Seven auspicious things) के बारे में जिन्हें देख लेने भर से मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है (Virtue is attained). गोमूत्रं गोमयं दुग्धं गोधूलिं गोष्ठगोष्पदम्। पक्कसस्यान्वितं क्षेत्रं द्ष्टा पुण्यं लभेद् ध्रुवम्।।More Related News