![Garuda Puran: इन 10 लोगों के घर भूलकर भी न करें भोजन, जानिए क्या है इसका कारण](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821586-garuda-puran.jpg)
Garuda Puran: इन 10 लोगों के घर भूलकर भी न करें भोजन, जानिए क्या है इसका कारण
Zee News
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि किसी इंसान को किन 10 लोगों के घर भूल से भी भोजन नहीं करना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति इन दस लोगों के द्वारा दी गई कोई चीज खाता है तो वह पाप का भागीदार बनता है.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में मौजूद 18 पुराणों में से एक है गरुड़ पुराण (Garuda Puran) जिसके अधिष्ठाता देव भगवान विष्णु () माने जाते हैं. इस पुराण में श्रीहरि नारायण और उनके वाहन गरुड़ पक्षी (Garuda Bird) के बीच हुई बातचीत का वर्णन है. साथ ही इसमें मानव जाति के कल्याण के लिए नीति से जुड़ी बातों का भी विस्तार से वर्णन किया गया है जिसे अगर अपने दैनिक जीवन में अपना लिया जाए तो कई तरह की मुसीबतों से बचा जा सकता है. गरुड़ पुराण के आचार कांड में बताया गया है कि किसी इंसान को किन 10 लोगों के घर भूल से भी भोजन नहीं करना चाहिए (Avoid eating at these places). अगर कोई व्यक्ति इन दस लोगों के द्वारा दी गई कोई चीज खाता है तो वह पाप का भागीदार बनता है. इसका कारण ये भी है कि हमारे बड़े-बुजुर्ग भी यही कहते हैं कि जैसा खाओगे अन्न वैसे होगा मन. इसलिए किन लोगों के यहां भोजन नहीं करना चाहिए इस बारे में क्या कहता है गरुड़ पुराण, यहां पढ़ें.More Related News