![Garib Kalyan Mela: सीएम योगी ने गरीब कल्याण मेले का किया शुभारंभ, कहा- हर गरीब तक पहुंचे योजनाओं का लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/560d2ff856cbebf251c1fd48f5b2449b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Garib Kalyan Mela: सीएम योगी ने गरीब कल्याण मेले का किया शुभारंभ, कहा- हर गरीब तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
ABP News
UP Garib Kalyan Mela: गोरखपुर (Gorakhpur) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति और गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे.
Gorakhpur CM Yogi Adityanath launched Garib Kalyan Mela: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार निरंतर विकास के कार्य कर रही है. विकास के कार्यों (Development Work) के साथ गरीबों के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. सही मायने में वही सरकार आमजन और गरीबों की सच्ची हितैषी है, जो उनके लिए कार्य करे. उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति और गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे.
लोक कल्याणकारी योजनाओं से आ रही खुशहाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को गोरखपुर जिले के नवसृजित भरोहिया ब्लॉक से प्रदेश के सभी ब्लॉकों के लिए गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ कर रहे थे. गुरु गोरक्षनाथ विद्यापीठ के परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से देश, प्रदेश और समाज में आ रही खुशहाली का विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में लाई गई जन आरोग्य के तहत उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ पात्र लोग आयुष्मान गोल्डन कार्ड से पांच लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सेवा के लाभ से आच्छादित हो चुके हैं. ये कार्ड धारक सरकारी या इम्पैनल्ड अस्पतालों में निशुल्क इलाज करा सकते हैं.