Garhmukteshwar: गढ़मुक्तेश्वर में आज भी मौजूद है शिव मंदिर, यहीं महर्षि दुर्वासा ने दिया था शिव गणों को पिशाच बनने का श्राप
ABP News
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गंगा नदी के किनारे गढ़मुक्तेश्वर स्थित है. इस स्थान पर भगवान परशुराम ने शिव मंदिर की स्थापना की थी. उस वक्त इस स्था को खाण्डवी नाम से जाना जाता था.
भारत के कई प्राचीन तीर्थ स्थलों में से एक गढ़मुक्तेश्वर है यह उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गंगा किनारे स्थित है. गंगा तीर्थ नगरी के रूप में गढ़मुक्तेश्वर का उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में भी मिलता है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान शिव ने श्री परशुराम से यहां शिव मंदिर की स्थापना करवाई थी. उस समय इसे खाण्डवी वन क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. शिव पुराण के अनुसार यहां शिव मंदिर की स्थापना और बल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख केंद्र होने के कारण इस स्थान का नाम शिवबल्लभपुर पड़ा.
महर्षि दुर्वासा ने दिया था शिव गणों को दिया था श्राप
More Related News