Gangubai Kathiawadi New Song: ढोलिड़ा में गरबा के बाद अब नए गाने ‘जब सईयां’ में Alia Bhatt ने की आंखों से गुस्ताखियां, पसंद आएगा गाना
ABP News
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) फिल्म के ‘ढोलिड़ा’ में गरबा करने के बाद इस गाने में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इश्क फरमा रही हैं और आंखों से कर रही हैं गुस्ताखियां...
Alia Bhatt Gangubai Kathiawadi New Song: गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म (Gangubai Kathiawadi Movie) का दूसरा गाना जब सईयां (Jab Saiyaan Song) रिलीज हो गया. गाना कानों को सुकून पहुंचाने और रूह में उतरने वाला है. ‘ढोलिड़ा’ में गरबा करने के बाद इस गाने में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इश्क फरमा रही हैं और आंखों से कर रही हैं गुस्ताखियां... बेहद ही सुरीला ये गाना रिलीज होते ही सुनने वालों की जुबां पर चढ़ रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है.
इस गाने से एक बात साफ है वो ये कि कभी वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसी गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को फिर से प्यार का अहसास हुआ था और जब वो प्यार में डूबी तो जुबां से नहीं उन्होंने आंखों से काम लिया. इस गाने में वही अहसास बयां किया गया है. बेहद ही सुरीला ये गाना श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने गाया है और आज भी उनकी आवाज में वही जादू कायम है जो 20 साल पहले था. इस गाने में आवाज देकर उन्होंने इसे और भी खूबसूरत बना दिया है. अगर अब तक आपके कानों तक ये सुरीले सुर नहीं पहुंचे तो पहले आप इस खूबसूरत गाने को सुनिए.