Gangs of Delhi का होगा सफाया, NIA को सौंपी गई जिम्मेदारी, डोजियर तैयार
AajTak
बवाना गैंग और बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों पर केंद्रीय एजेंसियां बड़ा प्रहार करने वाली हैं. 'दिल्ली का दाऊद' कहे जाने वाले बवाना गैंग पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिकंजा कसा है. गृहमंत्री अमित शाह से मंजूरी मिलने के बाद NIA ने जो डॉजियर तैयार किया था, उसके अनुसार लिस्ट बनाकर जांच की शुरुआत कर दी गई है.
टारगेटेड किलिंग में शामिल दिल्ली के क्रिमिनल गैंग्स और सिंडिकेट पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होने जा रही है. बवाना गैंग और बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों पर केंद्रीय एजेंसियां बड़ा प्रहार करने वाली हैं. दिल्ली के गैंग और सिंडिकेट जड़ से खत्म होंगे. 'दिल्ली का दाऊद' कहे जाने वाले बवाना गैंग पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिकंजा कसा है.
NIA ने बवाना गैंग, बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर का डॉजियर तैयार किया है. अब इन पर केस दर्ज करके जांच करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इन गैंग के लोगों पर UAPA की धारा भी लगाई जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मशहूर गैंग NIA की रडार पर है.
पहली बार आतंकी घटनाओं की जांच करने वाली एजेंसी NIA को दिल्ली-एनसीआर के गैंग और सिंडिकेट के सफाये के लिए लगाया गया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, NIA ने अपने डॉजियर में लिखा कि आतंक का पर्याय बन चुके ये गैंग टारगेटेड किलिंग करते हैं और सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को बरगलाते हैं.
NIA डॉजियर के मुताबिक, नीरज सहरावत उर्फ़ नीरज बवाना और उसके गैंग के लोग दिल्ली सहित दूसरे राज्यों में बड़े-बड़े लोगों की किलिंग और आतंक फैलाने में लगे हुये हैं. सूत्रों के मुताबिक, नीरज बवाना औऱ इसके गैंग का लॉरेंस बिश्नोई से गैंगवार भी चलता है. बवाना ऐसा गैंगस्टर जिसे अपराध की दुनिया के लोग 'दिल्ली का दाऊद' कहते हैं.
नीरज बवाना जेल में है लेकिन गुर्गों की बदौलत उसका खौफ अब भी बरकरार है और उसका गैंगवॉर अभी भी जारी है. पंजाबी सिंगर से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बदले का ऐलान कर सनसनी मचा दी थी. 'नीरज बवाना दिल्ली एनसीआर' नाम से फेसबुक प्रोफाइल भी ये गैंग चलता है.
नीरज बवाना गैंग-सिंडिकेट में कौन-कौन है?
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.