
Ganga Saptami 2021: गंगा सप्तमी आज, जानिए इस दिन का महत्व और कथा
NDTV India
Ganga Saptami 2021: आज 18 मई को गंगा सप्तमी है. हिंदु धर्म में गंगा नदी को सबसे पवित्र नदी माना है, जो मानव के हर पाप को धो सकती है. गंगा सप्तमी इन्हीं देवी गंगा को समर्पित एक पर्व है. इस दिन को गंगा पूजन या गंगा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, वैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन ही परमपिता ब्रह्मा के कमंडल से पहली बार गंगा अवतरित हुई थीं
Ganga Saptami 2021: आज 18 मई को गंगा सप्तमी है. हिंदु धर्म में गंगा नदी को सबसे पवित्र नदी माना है, जो मानव के हर पाप को धो सकती है. गंगा सप्तमी इन्हीं देवी गंगा को समर्पित एक पर्व है. इस दिन को गंगा पूजन या गंगा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, वैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन ही परमपिता ब्रह्मा के कमंडल से पहली बार गंगा अवतरित हुई थींMore Related News