![Ganesh Visarjan 2021: 4 दिन बाद है गणपति विसर्जन, जान लें इसका शुभ मुहूर्त और पूजा की सही विधि](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/15/922920-ganpati.jpg)
Ganesh Visarjan 2021: 4 दिन बाद है गणपति विसर्जन, जान लें इसका शुभ मुहूर्त और पूजा की सही विधि
Zee News
गणपति विसर्जन (Ganesh Visarjan 2021) में अब 4 दिन ही बाकी हैं. 19 सितंबर को गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) अगले साल आने के वादे के साथ विदा लेंगे. इस दिन गणपति बप्पा को शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) में ही विसर्जित करें.
नई दिल्ली: भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश स्थापना होने के बाद अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) को गणपति बप्पा विदाई लेते हैं. गणपति विसर्जन (Ganesh Visarjan 2021) इस साल 19 सितंबर को होगा. इस दिन बप्पा की मूर्ति को कुंड में विसर्जित करना ही उचित होता है. होता है. नदी-तालाब में विसर्जन करने से पानी प्रदूषित होता है. पंचांग के मुताबिक गणपति विसर्जन के 5 शुभ मुहूर्त हैं. वहीं इस दिन रविवार है और धृति योग बन रहा है. इसके अलावा दिशा शूल पश्चिम में रहेगा इसलिए इस दिन इलायची खाकर ही घर से बाहर निकलना सही है.
More Related News