Ganesh Visarjan 2021: गणेश उत्सव के छठे दिन गणपति बप्पा की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, जानें गणेश विसर्जन की तिथि
ABP News
Ganesh Utsav 2021: 15 सितंबर 2021 का दिन गणेश पूजा के लिए उत्तम है. इस दिन क्या खास संयोग बन रहा है, आइए जानते हैं.
Ganesh Utsav 2021: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) से गणेश उत्सव की शुरूआत हो चुका है. पंचांग के अनुसार 15 सितंबर 2021, बुधवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. इस दिन गणेश जी की पूजा का विशेष योग बन रहा है. बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की पूजा के लिए सबसे उत्तम और उपयुक्त माना गया है. पंचांग के अनुसार इस दिन नवमी और दशमी की तिथि का विशेष संयोग बन रहा है. 15 सितंबर को नवमी की तिथि प्रात: 11 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. इसके बाद दशमी की तिथि आरंभ होगी. शुभ, मांगलिक और धार्मिक कार्यों को करने के लिए नवमी और दशमी की तिथि को अत्यंत शुभ माना गया है. नवमी की तिथि मां दुर्गा की पूजा के लिए उत्तम मानी गई है. वहीं दशमी की तिथि शुभ कार्य में विशेष सफलता प्रदान करने वाली तिथि मानी गई है. विजय दशमी यानि दशहरा का पर्व भी दशमी की तिथि को ही मनाया जाता है.More Related News