![Ganesh Visarjan 2021: कल अनंत चतुर्दशी के दिन शुभ मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, जान लें ये नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/3d3eca64e0da79a16ef8c2a4ae53ccd1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ganesh Visarjan 2021: कल अनंत चतुर्दशी के दिन शुभ मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, जान लें ये नियम
ABP News
Ganesh Visarjan: बप्पा की विदाई का समय करीब आ रहा है. ऐसे में गणेश विसर्जन से पहले उसके नियमों के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है. 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणेश विसर्जन किया जाता है.
Ganesh Visarjan Niyam: बप्पा की विदाई का समय करीब आ रहा है. ऐसे में गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) से पहले विर्सजन के नियमों के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है. 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी (Anant Chadurdashi) के दिन ही गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) किया जाता है. इस दिन बप्पा को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ विदा किया जाता है. गणपति के भजन (Ganpati Bhajan) और जयकारों के साथ उन्हें विदाई दी जाती है. गणपति को जल में मान-सम्मान के साथ प्रवाहित किया जाता है. शास्त्रों में बप्पा के विसर्जन (Bappa Visarjan) से पहले की जाने वाली पूजा विधि (Visarjan Puja Vidhi) का विवरण दिया गया है. साथ ही उसमें बताया गया है कि विसर्जन के समय भक्तों की किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. इसलिए गणेश विसर्जन से पहले इन बातों को अच्छे से जान लें, ताकि विसर्जन के समय कोई भूल न हो सके. आइए डालते हैं एक नजर.
गणपति विसर्जन में रखें ध्यान (Keep These Points in Mind)