Ganesh Utsav 2021 Paan Modak Recipe: गणेश उत्सव में बप्पा को चढ़ाएं पान मोदक, जानें इसकी आसान रेसिपी
ABP News
आज हम आपको पान मोदक की आसान रेसिपी बताने वाले है खाने में बेहद आसान है और खाने में बिलकुल स्वादिष्ट है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के आसान तरीके के बारे में..
Ganesh Utsav 2021 Paan Modak Recipe: देशभर में 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के पावन पर्व के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है. दस दिन तक चलने वाले उत्सव में लोग घर में गणपति बप्पा का स्वागत और अलग-अलग प्रकार के मोदक से करते है. बता दें कि मोदक भगवान गणेश के सबसे पसंदीदा मिष्ठान में से एक है. आज हम आपको पान मोदक की आसान रेसिपी बताने वाले है खाने में बेहद आसान है और खाने में बिलकुल स्वादिष्ट है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के आसान तरीके के बारे में- पान मोदक बनाने के लिए चाहिए यह सामग्रीपान के पत्ते-6घी- 1 बड़ा चम्मचपिसी चीनी-1 बड़ा चम्मचगुलकंद-1 बड़ा चम्मचगुलाब की सूखी पंखुड़ियों-1 बड़ा चम्मचकंडेंस्ड मिल्क-1/4 कपसूखा नारियल-1/2 कपफूड कलर-2 बूंदटूटी-फ्रूटी-2 बड़े चम्मचMore Related News