![Ganesh Utsav 2021: गणेश चतुर्थी से आरंभ हुए 'गणेश उत्सव' के चौथे दिन का जानें महत्त्व, बन रहे हैं विशेष संयोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/11499da35409df643d8cdafde5526bcd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ganesh Utsav 2021: गणेश चतुर्थी से आरंभ हुए 'गणेश उत्सव' के चौथे दिन का जानें महत्त्व, बन रहे हैं विशेष संयोग
ABP News
Ganesh Utsav 2021: गणेश चतुर्थी से गणेश उत्सव आरंभ हो चुका है. 14 सितंबर 2021 को गणेश उत्सव के चौथे दिन, गणपति बप्पा की पूजा का विशेष योग बन रहा है.
Ganesh Utsav 2021: गणेश उत्सव घरो में बड़ी ही श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया जा रहा है. गणेश उत्सव का पर्व गणेश चतुर्थी से आरंभ होता है और भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि तक मनाया जाता है. गणेश उत्सव 10 दिनों चलता है. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं. इस दिन को गणेश चतुर्थी कहा जाता है. इसी दिन विघ्नहर्ता का घर में आगमन होता है, गणेश जी घर में स्थान और सम्मान प्रदान किया जाता है, दस दिन बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाता है. गणेश उत्सव का हर दिन महत्वपूर्ण माना गया है. इन 10 दिनों में गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि दस दिनों में विधि पूर्वक गणेश जी की पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. 14 सितंबर 2021 को गणेश उत्सव का चौथा दिन है. इस दिन गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है.More Related News