Ganesh Sankashti Chaturthi: दिसंबर में साल की अंतिम संकष्टी चतुर्थी इस दिन पड़ेगी, जानिए मुहूर्त-पूजा विधि
ABP News
Ganesh Sankashti Chaturthi: इस साल की अंतिम संकष्टी चतुर्थी बुधवार 22 दिसंबर को मनाई जाएगी. यह दिन गणेशजी का पूजा होता है, जिनकी पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
Ganesh Sankashti Chaturthi: अधिकांश लोग इस बात से अनजान हो सकते हैं कि हर महीने दो चतुर्थी व्रत आते हैं. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी कही जाती है. साल की अंतिम संकष्टी चतुर्थी 22 दिसंबर को पड़ने जा रही है. संकष्टी चतुर्थी जैसा नाम से ही साफ है कि मुश्किलों को खत्म करने वाली होती है. इस दिन व्रत रखकर गणेशजी की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यता है कि अगर किसी महीने में संकष्टी चतुर्थी मंगलवार को पड़ रही विशेष लाभदायी मानी जाती है. मंगलवार को इसे अंगारकी संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. चतुर्थी बुधवार को होने पर काफी शुभ होती है, क्योंकि बुधवार का दिन गणपति का होता है.
पूरी होंगी सभी मनोकामनाएंगणपतिजी का इस दिन सच्चे दिल से उनकी पूजा और व्रत करता है तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. परिवार के सभी कष्ट दूर होते हैं और कर्ज खत्म हो जाता है.