
Ganesh Pooja : विनायक चतुर्थी पर बन रहा रवियोग, कार्य व्यापार में आएंगे सकारात्मक बदलाव
ABP News
Vinayak Chaturthi : 15 मई 2021 को विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को प्रत्येक माह विनायक चतुर्थी मनाई जाती है. इस बार रवियोग के प्रभाव विनायक चतुर्थी कार्य व्यापार के लिए विशेष प्रभावशाली है.
रिद्धी-सिद्धी के दाता भगवान श्रीगणेश की उपासना का पर्व विनायक चतुर्थी है. यह प्रतिमाह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी पुकारा जाता है.इस बार विनायक चतुर्थी को रवियोग प्रातः 8 बजकर 38 से प्रारंभ होकर रात्रि 4 बजकर 9 मिनट तक रहेगा. इस योग के प्रभाव से चहुंओर कार्यगति में तेजी आएगी. लाभ और व्यापार को बल मिलेगा. भगवान सिद्धी विनायक स्वयं कार्य व्यापार और धनधान्य के दाता हैं. विनायक चतुर्थी का वैशाख शुक्ल चतुर्थी, शनिवार, 15 मई 2021 को प्रातः 7 बजकर 59 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन सुबह 10 बजे तक रहेगी. विनायक चतुर्थी सुख सौभाग्य की कारक मानी जाती है. श्रद्धा से भगवान गणेश की पूजा से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक कष्ट हरते हैं. सुख संसाधन बढ़ते हैं. सगे संबंधियों से सामंजस्य बनता है. मतभेद दूर होते हैं.More Related News