
Ganesh Chaturthi 2021 Guidelines: गणेश उत्सव को लेकर BMC की नई गाइडलाइंस, मूर्ति लाने के लिए शर्तों के साथ सिर्फ 10 लोगों को इजाजत
ABP News
Ganesh Chaturthi 2021 Guidelines in Mumbai: कोरोना संकट के बीच गणेश उत्सव को लेकर BMC ने नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन में शर्तों के साथ गणेश उत्सव मनाने की छूट दी गई है.
मुंबईः गणेश उत्सव को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर पालिका की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. नए दिशा-निर्देश में बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि राज्य में कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए गणेश चतुर्थी का त्योहार सादगी के साथ मनाएं. नए दिशा-निर्देश में बीएमसी ने गणपति की मूर्ति को पंडालों में लाने के लिए शर्तों के साथ मात्र 10 लोगों को इजाजत दी है. बीएमसी की ओर से जारी शर्त में कहा गया है कि पंडालों में स्थापित गणेश मूर्ति वही लोग लाने जा सकते हैं जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हो. इसके अलावा घरों में विराजमान होने वाले गणपति की मूर्ति को लाने के लिए पांच लोगों को इजाजत दी गई है.More Related News