Ganesh Chaturthi 2021: सुरेश वाडकर ने पत्नी संग गणेशोत्सव के मौके पर जारी किया 'गजमुखा' गाना, देखें
ABP News
मशहूर गायक सुरेश वाडकर ने पत्नी पद्मा वाडकर के साथ गणेशोत्सव के मौके पर बाप्पा की स्तुति में 'गजमुखा' नामक एक गीत को जारी किया है.
जाने-माने गायक सुरेश वाडकर और उनकी पत्नी पद्मा वाडकर ने गणेशोत्सव के मौके पर बाप्पा की स्तुति में 'गजमुखा' नामक एक गीत जारी किया है. बता दें, इसे सुरेश वाडकर, उनकी पत्नी पद्मा वाडकर और उनके शिष्य श्रेयस पुराणिक ने मिलकर गाया है. बताया जा रहा है कि, इसे कंपोज भी शिष्य श्रेयस ने किया है. इस गाने के वीडियो में तीनों नजर भी आ रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से सुरेश वाडकर और पद्मा वाडकर ने इस गाने की खासियतों पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे दोनों पिछले साल ही गणेशोत्सव के मौके पर इस गाने को रिलीज करना चाहते थे लेकिन वक्त की कमी के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका.More Related News