![Ganesh Chaturthi 2021: गणेश जी को भूलकर भी न अर्पित करें ये चीजें, इससे घर में आती है दरिद्रता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/e0a94b7407cda051d51515001c60ca07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ganesh Chaturthi 2021: गणेश जी को भूलकर भी न अर्पित करें ये चीजें, इससे घर में आती है दरिद्रता
ABP News
Ganesh Chaturdashi Niyam: गणेश महोत्सव (ganesh mahotsav) के दौरान गणपति (ganpati) की प्रिय चीजें अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. लेकिन गणेश पूजा में गलती से भी न अर्पित करें ये चीजें.
Ganesh Puja Niyam: गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) से गणेश महोत्सव (ganesh mahotsav) की शुरुआत हो चुकी है, जो कि 19 सितंबर गणेश विसर्जन (ganesh visarjan on 19th september) तक चलेगा. भक्तों ने घरों में गणेश जी की स्थापना (ganesh ji sthapna) कर ली है और वे लोगों के घरों में विसर्जन तक विराजमान रहेंगे. ऐसे में भक्त बप्पा को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान के साथ पूजा-पाठ कर रहे हैं. इतना ही नहीं, अन्य बातों का भी खूब ध्यान रख रहे हैं. इस दौरान बप्पा की प्रिय चीजें ही उन्हें अर्पित की जाती है, ताकि उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहे. विघ्नहर्ता गणेश (vighanharta ganesh) भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं और उनके घर सुख-समृद्धि का वास होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं गणपति की पूजा में की गई कुछ गलतियां बहुत भारी पड़ सकती हैं? आइए जानते हैं गणपति को अप्रिय चीज के बारे में, जिन्हें पूजा में बिल्कुल भी शामिल नहीं करना चाहिए. गणपति को न अर्पित करें ये चीजें (do not offer these things to ganpati)अगर आपने भी अपने घर में बप्पा की स्थापना की तो ध्यान रखें कि बप्पा को केतकी के फूल अर्पित न करें. दरअसल, भगवान शिव को केतकी के फूल नपसंद थे, इसलिए गणपति को भी केतकी के फूल नहीं चढ़ाए जाते. इसके अलावा, गणेश जी को कभी भी तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए. पौराणिक कथा के अनुसार गणेश जी ने तुलसी को श्राप दिया था, इसलिए उन्हें पूजा के समय तुलसी न चढ़ाएं. न ही किसी प्रकार के भोजन में इस्तेमाल करें.More Related News