![Ganesh Chaturthi 2021: गणपति की स्थापना करने से पहले जान लें ये बातें, तभी फलदायी होंगे बप्पा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/9f6acb11d3752e059f9c5a74e6e17eb5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ganesh Chaturthi 2021: गणपति की स्थापना करने से पहले जान लें ये बातें, तभी फलदायी होंगे बप्पा
ABP News
Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर लोग बप्पा के वस्त्र से लेकर भोग तक की सारी चीजें उनकी पसंद की लाते हैं, ताकि गणपति (Ganpati) को प्रसन्न कर सकें.
Ganesh Chaturthi 2021: गणपति चतुर्दशी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. हर साल की तरह इस साल भी बप्पा (Bappa) के आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर लोग बप्पा के वस्त्र से लेकर भोग तक की सारी चीजें उनकी पसंद की लाते हैं, ताकि गणपति (Ganpati) को प्रसन्न कर सकें. गणपति स्थापना (Ganpati Sthapna) में बप्पा के भोग से लेकर श्रृंगार जैसी कई चीजें अहम होती हैं. ऐसे में गणपति स्थापना से पहले कुछ चीजों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. अगर आप बप्पा की इन चीजों को ध्यान में रखकर तैयारियां करेंगे तो ही बप्पा खुशी-खुशी आपके घर विराजेंगे और आपके दुख-कष्ट हर लेंगे. आइए डालते हैं एक नजर इन खास तैयारियों पर... गणेश चतुर्थी की इन बातों का रखें ध्यान (Keep These Things In Mind On Ganesh Sthapna)1. गणेश चतुर्थी पर अगर आप गणपति लाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि सफेद मदार की जड़ या फिर मिट्टी से बनी गणेश मूर्ति को पूजा के लिए शुभ माना जाता है. यही नहीं, आप सोना-चांदी, तांबे आदि से बनी गणेश मूर्ति की भी स्थापना कर सकते हैं. बस प्लास्टर ऑफ पेरिस या किसी अन्य मैटिरियल से बनी मूर्ति को पूजा में रखना अशुभ माना जाता है. इसलिए ऐसी मूर्ति लेने से परहेज करें.More Related News