Ganesh Chaturthi 2021: कोरोना पाबंदियों के बीच मुंबई में कल 29 हजार से ज्यादा गणेश मूर्तियों का विसर्जन
ABP News
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू पाबंदियों के बीच इस त्योहार को मनाया जा रहा है. इस बार मुंबई में के पंडालों में दर्शन की अनुमति नहीं है.
मुंबई में गणेश उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को झीलों और अन्य कृत्रिम जलाशयों में 26 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर को गणेश प्रतिमा के विसर्जन की शुरुआत हुई. जिन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया उनमें 232 सार्वजनिक, 28794 घरों की मूर्तियां शामिल हैं. 16,500 मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम झीलों में किया गया. विसर्जन की प्रक्रिया बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा महानगर पुलिस की मदद से की जा रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू पाबंदियों के बीच इस त्योहार को मनाया जा रहा है. इस बार मुंबई में के पंडालों में दर्शन की अनुमति नहीं है. यहां धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही जुलूस निकालने पर भी रोक लगाई गई है.More Related News