Gandhi Jayanti 2021: बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड पर भी चल चुका है 'बापू' का जादू, इस फिल्म को मिला था ऑस्कर
ABP News
आज महात्मा गांधी की 152वीं जयंती है. इस मौके पर हम आपको महात्मा गांधी के जीवन पर बनी उन खास फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने लोगों के दिल और दिमाग में एक खास छाप छोड़ी है.
आज पूरे देश में धूमधाम से गांधी जयंती मनाई जा रही है. गांधी को सिर्फ हमारे देश ही नहीं दुनियाभर में अहिंसा के सबसे बड़े समर्थकों में से एक माना जाता हैं. हम उन्हें ‘राष्ट्रपिता’ भी कहकर बुलाते हैं. महात्मा गांधी का देश की आजादी में जो योगदान है उसे हमारे हिंदी सिनेमा ने कई बार बड़े पर्दे पर भी दिखाया है. आपको बता दें कि महात्मा गांधी का व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली था कि, उसका असर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड पर भी देखने को मिला है. आज गांधी जयंती के मौके पर हम आपको महात्मा गांधी के जीवन पर बनी उन बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने आस्कर अवार्ड भी जीता है.
'गांधी' को मिला ऑस्कर - साल 1982 में की ब्रिटिश-भारतीय फिल्म 'गांधी' आई थी. रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में बेन किंग्सले को शीर्षक भूमिका में शामिल किया गया. इस फिल्म में महात्मा गांधी के जीवन के उस हिस्से पर ज्यादा फोकस किया है जिसमें वो साउथ अफ्रीका में थे. भारत की आजादी में उन्होंने किस प्रकार से एक अहम भूमिका निभाई और किस तरह 1948 में उनकी हत्या कर दी गई. इस फिल्म को 55वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर भी दिया गया था.