Gandhi Jayanti: संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा 'नए युग की शुरुआत का समय'
ABP News
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटेनियो गुटेरेस ने महात्मा गांधी की जयंती पर कहा कि नफरत और संघर्ष की बजाय यह वक्त एक नए युग की शुरुआत करने का है.
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती है. इस मौके पर उन्हें न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी याद किया जा रहा है. हर साल 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने महात्मा गांधी को याद करते हुए 'शांति और सहिष्णुता के एक नए युग की शुरुआत' करने की आवश्यकता पर बल दिया.
महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट किया कि नफरत, विभाजन और संघर्ष की बजाय अब शांति, विश्वास और सहिष्णुता के 'एक नए युग की शुरुआत' करने का समय है. इस अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर, गांधी जंयती पर, आइए उनके शांति के संदेश पर ध्यान दें और सभी एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हों.