Gandhi Jayanti: गांधी जयंती के दिन ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’, अब BJP सांसद वरुण गांधी ने कह दी ये बड़ी बात
ABP News
Gandhi Jayanti: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि जो लोग 'गोडसे जिंदाबाद' ट्वीट कर रहे हैं वे गैर जिम्मेदाराना तरीके से देश को शर्मसार कर रहे हैं. उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जाना चाहिए.
Gandhi Jayanti: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varin Gandhi) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) का महिमामंडन करने वालों पर शनिवार को निशाना साधते हुए कहा कि वे गैर-जिम्मेदाराना तरीके से देश को शर्मसार कर रहे हैं. उनका नाम लेकर उन्हें सार्वजनिक तरीके से शर्मिंदा किया जाना चाहिए.
वरुण गांधी ने कहा, ‘‘भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन वह महात्मा हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिकता आधार को जोड़ा और हमें एक नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है. 'गोडसे जिंदाबाद' ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदार तरीके से शर्मसार कर रहे हैं.’’