![Ganapath Teaser: जनता ने बुलाया तो आ रहा है Ganapath, पहले पार्ट की रिलीज डेट अनाउंस, जबरदस्त गुस्से में दिखे Tiger Shroff](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/b4b51344e0231693e9e456db8f4ca8d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ganapath Teaser: जनता ने बुलाया तो आ रहा है Ganapath, पहले पार्ट की रिलीज डेट अनाउंस, जबरदस्त गुस्से में दिखे Tiger Shroff
ABP News
Ganapath Teaser: फिल्म का टीजर जारी करते हुए टाइगर श्रॉफ ने गणपत पार्ट 1 (ganapath Part 1) की रिलीज डेट बता दी हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) दिखाई देंगीं.
Ganapath Part 1 Release Date: मुन्ना माइकल और बागी के बाद टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक और एक्शन बम्पर धमाका करने जा रहे हैं. फिल्म गणपत (Ganapath) का शोर यूं तो काफी समय से मचा हुआ है और अब फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है. फिल्म का टीजर जारी करते हुए लीड रोल निभा रहे टाइगर श्रॉफ ने गणपत पार्ट 1 (Ganapath Part 1) की रिलीज डेट बता दी हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) दिखाई देंगी. जबरदस्त एक्शन के मूड में हैं टाइगर श्रॉफटाइगर श्रॉफ ने गणपत का टीजर रिलीज किया है. जिसमें वो धमाकेदार एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं. टीजर में टाइगर कह रहे हैं 'अपुन के दो ही बाप हैं, एक गॉड और दूसरी जनता, दोनों ने बोला आने को... तो अपुन आ रहा है.'More Related News