Ganapath Movie: Tiger Shroff और Amitabh Bachchan पहली बार एक साथ Ganapath में आएंगे नजर, निभाएंगे बाप-बेटे की भूमिका
ABP News
Amitabh Bachchan In Ganapath Movie: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर के संग कृति सेनन रोमांस करती हुई नजर आएंगी.
Amitabh Bachchan Play Tiger Shroff Father Role In Ganapath: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti sanon) को मच अवेटेड फिल्मों में से एक माना जा रहा है. इस फिल्म से पहले कृति सेनन और टािगर श्रॉफ की जोड़ी हीरोपंती (Heropanti) में नजर आई थी. हीरोपंती से कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. पिछले काफी समय से ऐसी खबर आ रही थी कि गणपत (Ganapath) फिल्म में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ही टाइगर श्रॉफ की पिता के भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैकी श्रॉफ नहीं बल्कि गणपत फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पहली बार टाइगर श्रॉफ के पिता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गणपत के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन से टाइगर श्रॉफ के पिता की भूमिका निभाने के लिए कॉन्टैक्ट किया है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म में टाइ्गर श्रॉफ एक बॉक्सर की भूमिका में दिखाई देंगे. ऐसे में इस फिल्म में देखने को मिलेगा टाइगर श्रॉफ के कैरेक्टर के पिता भी शुरुआती दौर में बॉक्सिंग किया करते थे. इस कैरेक्टर को स्क्रिप्ट का एक बेहद ही महत्वपूर्ण हिस्सा बताया जा रहा है. ऐसे में मेकर्स अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म में लेने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं.