
Galaxy Secrets: दूर की आकाशगंगा के रहस्य बताते हैं, इतने भी खास नहीं हैं हम
NDTV India
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं कि हमारी आकाशगंगा ब्रह्मांड में सबसे अधिक अध्ययन की जाने वाली आकाश गंगा है क्योंकि हम यहां रहते हैं, लेकिन केवल एक आकाशगंगा के अध्ययन से सिर्फ उन जटिल प्रक्रियाओं के बारे में ही पता चल सकता है, जिनके द्वारा आकाशगंगाएं बनती हैं या विकसित होती हैं.
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं कि हमारी आकाशगंगा ब्रह्मांड में सबसे अधिक अध्ययन की जाने वाली आकाश गंगा है क्योंकि हम यहां रहते हैं, लेकिन केवल एक आकाशगंगा के अध्ययन से सिर्फ उन जटिल प्रक्रियाओं के बारे में ही पता चल सकता है, जिनके द्वारा आकाशगंगाएं बनती हैं या विकसित होती हैं. दूर की अन्य आकाशगंगाओं के अध्ययन के बिना यह जिज्ञासा शांत नहीं हो सकती कि हमारी आकाशगंगा एक सामान्य आकाशगंगा है या यह असामान्य और अद्वितीय है. एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लैटर्स में प्रकाशित हमारे शोध के अनुसार हमारी आकाशगंगा के बारे में पहला अनुमान सही है. हमारी आकाशगंगा के स्वरूप के महत्वपूर्ण विवरण का मिलान अगर आसपास की आकाशगंगाओं के साथ किया जाए तो पता चलता है कि हमारा घर कुछ इतना भी खास नहीं है. पहली नजर में इस बात पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है कि ब्रह्मांड के अध्ययन योग्य भाग में जो अरबों आकाशगंगाएं हैं, उनमें हमारी आकाशगंगा न तो सबसे बड़ी है, न सबसे पुरानी और न ही सबसे विशाल. यह भी ब्रह्मांड की उन अन्य लहरदार आकाशगंगाओं जैसी दिखाई देती है, जो आकाशगंगाओं का सबसे सामान्य प्रकार है.More Related News