G7 का ऐलान : चीन के बेल्ट एंड रोड के जवाब में बुनियादी ढांचे का महाभियान शुरू होगा
NDTV India
G7 देशों ने नेताओं ने गरीब देशों में बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं में मदद करने के साथ उच्च गुणवत्ता की पारदर्शी और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को शुरू करने का फैसला किया है. इसे चीन के बेल्ड एंड रोड परियोजना (Chinas Belt and Road) का जवाब माना जा रहा है. अमेरिका की पहल पर बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड प्रोजेक्ट (Build Back Better World B3W) सामने आया है.
G7 देशों ने नेताओं ने गरीब देशों में बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं में मदद करने के साथ उच्च गुणवत्ता की पारदर्शी और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को शुरू करने का फैसला किया है. इसे चीन के बेल्ड एंड रोड परियोजना (China's Belt and Road) का जवाब माना जा रहा है. अमेरिका की पहल पर 'बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड' प्रोजेक्ट (Build Back Better World B3W) सामने आया है.More Related News