
G20 Summit: जी20 और जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में शरीक होने इटली और यूके के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
ABP News
G-20 Summit: रोम में होने वाली अहम आर्थिक चिंतन बैठक यानि G20 के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी और ओरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन फिर साथ नजर आएंगे
G-20 Summit: कोरोना के घटते मामलों और देश में सौ करोड़ टीकाकरण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों का सिलसिला एक बार फिर शुरु हो गया है. सितंबर के तीसरे हफ्ते में पीएम मोदी जहां अमेरिका यात्रा से लौटे वहीं अब अक्टूबर के आखिर और नवंबर के शुरुआत में प्रधानमंत्री इटली और ब्रिटेन दौरे पर नजर आएंगे. मोदी को जी-20 शिखर बैठक और जलवायु परिवर्तन पर ब्रिटेन के ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में शरीक होना है.
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 30-31 अक्टूबर को होने वाली G-20 शिखर बैठक के लिए 29 अक्टूबर को इटली के रोम पहुंचेंगे. वहीं 31 अक्टूबर की शाम को पीएम के ब्रिटेन के ग्लासगो शहर पहुंचने का कार्यक्रम है जहाँ COP26 बैठक का आयोजन किया जा रहा है.