
G20 Summit के लिए जयशंकर ने कसी कमर, भारत के लिए बड़ा अवसर
Zee News
देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां तेज कर दी है. ये भारत के लिए बड़ा अवसर है, ऐसे में सभी मंत्रालय साथ आ गए हैं.
नई दिल्ली: अगले साल जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय में जी20 और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रवक्ताओं, पैनलिस्टों और मीडिया समन्वयकों को विशेष रूप से संबोधित किया.
जयशंकर ने भाजपा प्रवक्ताओं को दिया मंत्र सूत्रों के अनुसार, 'जयशंकर ने आज भाजपा प्रवक्ताओं को मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जी20 भारत के लिए एक बड़ा अवसर है, इसमें जनभागीदारी बढ़ानी है. विदेश मंत्री ने प्रवक्ताओं से जी20 की भावना को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रवक्ताओं को जी20 और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर तैयारी के साथ जनता के बीच जाना चाहिए.'