![G20 India: 100 बैठकें पूरी, रोशनी में नहाई काशी, पारंपरिक नृत्य पर थिरके विदेशी, कुछ ऐसा रहा पूरा हफ्ता](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/g20_india-sixteen_nine.jpg)
G20 India: 100 बैठकें पूरी, रोशनी में नहाई काशी, पारंपरिक नृत्य पर थिरके विदेशी, कुछ ऐसा रहा पूरा हफ्ता
AajTak
G20 India Weekly Updates: भारत जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. यह 20 देशों का समूह है. जो वित्त समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठकें करते हैं. अभी तक 100 बैठकें पूरी हो गई हैं. सितंबर में समूह में शामिल देशों के नेता भारत दौरे पर आएंगे.
जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता इस साल भारत कर रहा है. इस हफ्ते कई बैठकों का आयोजन हुआ, लेकिन सबसे अधिक चर्चा में उत्तर प्रदेश के वाराणसी की बैठक रही. वजह ये थी कि यह जी20 की 100वीं बैठक थी. देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें आयोजित हो रही हैं. इन शहरों को खूब सजाया जा रहा है.
साथ ही इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि बैठक होने के साथ ही वहां की संस्कृति की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित हों. इससे विदेशी मेहमान भारत को और करीब से जान पाएंगे. वाराणसी में हुई एक बैठक का ही उदाहरण ले लेते हैं, यहां हमारे विदेशी मेहमान पारंपरिक गीतों पर कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाकर थिरकते दिखाई दिए.
The G20 guests in Varanasi for the three-day meeting of the Eminent Agricultural Scientists (MACS) enjoyed the city's hospitality.#G20UttarPradesh #G20India pic.twitter.com/rujOJ3E5QS
वाराणसी को खूब धूमधाम से सजाया गया था. शहर लाइटों से जगमगा उठा, मानो रोशनी में नहाया हो. इसकी खूबसूरत देखते ही बन रही थी.
अब जान लेते हैं कि बीते हफ्ते कौन सी बैठकों का आयोजन हुआ. साथ ही आगामी बैठकें कौन सी हैं.
Welcome to the City of Lights! ✨ One of the oldest living cities in the world, #Varanasi is a centre of tranquility, culture and an ancient legacy. The holy city is ready to host its 1st #G20India event - the Meeting of Agricultural Chief Scientists. #G20MACS 🗓️ April 17-19 pic.twitter.com/7lRxfX94ZG
![](/newspic/picid-1269750-20250216071535.jpg)
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने लोगों की जान चली गई. रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कुंभ पर सवाल पूछे जाने पर पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि 'कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ.
![](/newspic/picid-1269750-20250216064455.jpg)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई, जिसमें 9 महिलाएं और कई बच्चे शामिल हैं. स्टेशन पर बिखरे सामान, जूते और कपड़े इस घटना की गवाही दे रहे हैं. भगदड़ के दौरान लोग जान बचाने के लिए सीढ़ियों और एस्केलेटर पर दौड़ पड़े. प्लेटफॉर्म पर सीमित जगह के कारण स्थिति और भी भयावह हो गई. देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250216061033.jpg)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर रेलवे का बयान सामने आया है. नॉर्दर्न रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, प्लेटफॉर्म 14-15 के बीच फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर एक यात्री के फिसलने से भगदड़ मच गई. उन्होंने बताया कि इस समय प्लेटफॉर्म 14 पर मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 15 पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी. देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250216061019.jpg)
प्रयागराज में संगम स्नान के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है. हालात को संभालने के लिए RPF और GRP की टीम तैनात है, लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
![](/newspic/picid-1269750-20250216050509.jpg)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद तस्वीरें सामने आई हैं. अपनी जान बचाने के लिए कई लोगों ने फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म शेड पर छलांग लगा दी, जिससे कई यात्री घायल हो गए. भगदड़ के बाद प्लेटफॉर्म पर जूते, बैग, टूटी चप्पलें और यात्रियों का सामान बिखरा पड़ा है, जिसे अब हटाने का काम जारी है.
![](/newspic/picid-1269750-20250216050500.jpg)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर हुई भगदड़ के भयावह मंजर को याद कर लोगों की रूह कांप रही है. हादसे की गवाह एक महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज जाने के लिए निकली थीं. महिला ने कहा कि हम आधे घंटे तक दबे रहे, मेरी ननद की मौत हो गई... हम उसे उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मुंह से झाग आ रहा था.