G-7 Summit में PM मोदी ने उठाया वैक्सीन एजेंडा, कहा- पेटेंट फ्री होने चाहिए टीके
Zee News
G-7 शिखर सम्मेलन में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया का वैक्सीन एजेंडा उठाया और कोरोना रोधी टीकों को पेटेंट फ्री करने की बात कही. पीएम मोदी के इस विचार को समर्थन भी मिला.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि तानाशाही, आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, झूठी सूचनाओं और आर्थिक जोर-जबरदस्ती से उत्पन्न विभिन्न खतरों से साझा मूल्यों की रक्षा करने में भारत G-7 का एक स्वाभाविक साझेदार है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, G-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) के मुक्त समाज एवं मुक्त अर्थव्यवस्थाएं सत्र में मोदी ने अपने डिजिटल संबोधन में लोकतंत्र, वैचारिक स्वतंत्रता और स्वाधीनता के प्रति भारत की सभ्यतागत प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. पीएम मोदी ने आधार, डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) और जन धन-आधार-मोबाइल (JAM) तीनों के माध्यम से भारत में सामाजिक समावेश और सशक्तिकरण पर डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्रांतिकारी प्रभाव को भी रेखांकित किया.More Related News