G-7 में भारत ने किया 'वैक्सीन पासपोर्ट' का विरोध, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन बोले- ऐसा करना भेदभाव होगा
ABP News
भारत जी-7 का हिस्सा नहीं है, लेकिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया है.वैक्सीन पासपोर्ट एक तरह से आपका हेल्थ कार्ड होगा, जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी सभी जानकारी देनी अनिवार्य होंगी. मसलनआपको कोरोना वैक्सीन लगी है या नहीं.
दुनियाभर के कई विकसित देशों में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इन्ही में से एक है वैक्सीन पासपोर्ट. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई विकसित देश इसे जारी करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, यूरोपीय देशों ने भी अपने यहां वैक्सीन पासपोर्ट लागू करने का समर्थन किया है. लेकिन भारत ने वैक्सीन पासपोर्ट की पहल का विरोध किया है और इसे भेदभाव करार दिया है. डॉ हर्षवर्धन ने क्या कहा?More Related News