G 23 ग्रुप के नेताओं की बड़ी बैठक, कहा- कांग्रेस के लिए एकमात्र रास्ता है...2024 के चुनाव को लेकर भी दी सलाह
ABP News
समूह के नेताओं ने कहा कि बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस को मजबूत करना जरूरी है. बीजेपी को चुनौती देने के लिए अच्छा विकल्प जरूरी है. कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों से बात करें.
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है. आज बुधवार को कांग्रेस के असंतुष्ट खेमे जी-23 के नेताओं ने दिल्ली में पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक की. मीटिंग के बाद समूह की ओर से बयान जारी किया गया. नेताओं ने कहा कि बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस को मजबूत करना जरूरी है.
जी-23 की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बीजेपी को चुनौती देने के लिए अच्छा विकल्प जरूरी है. कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों से बात करें. जी-23 के नेताओं ने कहा कि हम कांग्रेस से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विश्वसनीय विकल्प के लिए राह तैयार करने को लेकर समान विचारधारा वाली ताकतों के साथ बातचीत शुरू करने की मांग करते हैं. सभी स्तरों पर सामूहिक, समावेशी नेतृत्व और निर्णय लेने के मॉडल को अपनाना कांग्रेस के लिए एकमात्र रास्ता है.