![Funny Video: लाइव मैच के दौरान मैदान में मुर्गे की एंट्री, शान से की चहलकदमी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/30/910671-cock.jpg)
Funny Video: लाइव मैच के दौरान मैदान में मुर्गे की एंट्री, शान से की चहलकदमी
Zee News
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) के दौरान एक ऐसा पिच इंवेडर (Pitch Invader) सामने आया जिसे किसी सिक्यूरिटी गार्ड (Security Guard) ने घसीटकर बाहर नहीं निकाला.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान में कई बार ऐसे नजारे सामने आते हैं तो हमें ठहाके लगाने को मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक सीजन कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) में देखने को मिला, जब एक बिन बुलाया मेहमान मैदान में घुस आया, इसकी एंट्री कैमरी में कैद हो गई. Pitch invader सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीअट (St Kitts and Nevis Patriots) और गुयाना आमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान मैदान में एक मुर्गा (Cock) घुस आया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.More Related News