![Friendship Day 2021: WhatsApp के इन स्टिकर्स के जरिए कहें दोस्तों को हैप्पी फ्रैंडशिप डे, ऐसे करें यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/c6a18aa17becdb03e8b9a3a6f8ebca3c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Friendship Day 2021: WhatsApp के इन स्टिकर्स के जरिए कहें दोस्तों को हैप्पी फ्रैंडशिप डे, ऐसे करें यूज
ABP News
Friendship Day 2021 देशभर में कल मनाया जाएगा. कोरोना काल में अगर आप भी अपने दोस्तों के घर नहीं जा पा रहे हैं तो इस साल उन्हें WhatsApp के खास स्टिकर्स से घर बैठे ही विश कर सकते हैं.
वैसे तो हर रिश्ता अपने आप में अलग अहमियत रखता है, लेकिन दोस्ती का रिश्ता बेहद खास है. इसमें अपनेपन का एक अलग ही एहसास होता है. इस रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रैंडशिप डे मनाया जाता है. फ्रैंडशिप डे पर दोस्त साथ मिलकर इस दिन को सेलिब्रैट करते हैं, क्योंकि ये दौर कोरोना का है इसलिए घर पर रहना ही सुरक्षित है. लेकिन आप अपने फ्रैंड को घर से ही इस स्पेशल डे की विश भेज सकते हैं, WhatsApp स्टिकर्स इसमें बेस्ट ऑप्शंस हो सकते हैं. आइए जानते हैं फ्रैंडशिप डे के स्टिकर्स दोस्तों के साथ कैसे शेयर करें. WhatsApp पर ऐसे भेजें Happy Friendship Day 2021 के स्टिकर्सMore Related News