![Friendship day पर Yuvraj Singh ने दोस्तों के लिए बनाया इमोशनल वीडियो, MS Dhoni को नहीं किया शामिल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886752-yuvraj-dhoni-bike.jpg)
Friendship day पर Yuvraj Singh ने दोस्तों के लिए बनाया इमोशनल वीडियो, MS Dhoni को नहीं किया शामिल
Zee News
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान में और मैदान के बाहर 2 सगे भाईयों जैसा रिश्ता रखते थे, लेकिन वक्त के साथ इन दोनों स्टार क्रिकेटर्स के बीच तल्खी बढ़ती गई.
नई दिल्ली: दो बार के वर्ल्ड कप (World Cup) चैंपियन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने फ्रेंडशिप डे (Friendship day) पर अपने क्रिकेट के साथियों को विश किया है. लेकिन अपने उस साथी को भूल गए जिनके साथ उन्होंने कामयाबियां हासिल की है. To a lifetime of friendship युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, 'जिंदगीभर की दोस्ती के नाम.' वीडियो की शुरुआत में उन्होंने लिखा, 'दोस्त होते हैं, फैमिली होती है, लेकिन कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो फैमिली बन जाते हैं.' इसमें उन्होंने शोले फिल्म का फेमस सॉन्ग लगाया है, जिसके बोल हैं, 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेगे दम मगर, तेरा साथ न छोड़ेंगे.'More Related News