French Open Nadal vs Djokovic के मुकाबले को देखकर दंग रह गए भारतीय स्टार क्रिकेटर, बोले- अविश्वसनीय..'
NDTV India
French Open 2021 के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और राफेल नडाल (Rafael Nadal) के बीच कमाल का मुकाबला खेला गया था. हालांकि राफेल नडाल (Rafael Nadal) को जोकोविच ने हरा दिया लेकिन यह मैच टेनिस प्रेमियो के लिए काफी यादगार रहा
French Open 2021 के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और राफेल नडाल (Rafael Nadal) के बीच कमाल का मुकाबला खेला गया था. हालांकि राफेल नडाल (Rafael Nadal) को जोकोविच ने हरा दिया लेकिन यह मैच टेनिस प्रेमियो के लिए काफी यादगार रहा, जहां टेनिस के दो बड़े दिग्गज एक दूसरे से मुकाबला करते दिखे थे. सेमीफाइनल में जोकोविच ने 13 बार के फ्रेंच ओपन विजेता नडाल को 3-6, 6-3, 7-6 (4), 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. बता दें कि जोकोविच 29वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं. अबतक जोकोविच ने केवल एक बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. उनके पास अब फाइनल जीतकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने का मौका होगा तो वहीं 19वां ग्रैंडस्लैम जीतने का भी अवसर होगा.More Related News