French Open 2021: महिला सिंगल्स फाइनल में भिड़ेंगी बारबोरा और अनासतासिया, रूस की खिलाड़ी के पास है इतिहास रचने का मौका
ABP News
French Open 2021: फ्रेंच ओपन 2021 के महिला सिंगल्स इवेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला जाना है. अनासतासिया ने जहां सेमीफाइनल मुकाबले में बेहद आसानी से जीत हासिल की. वहीं बारबोरा को सेमीफाइनल में जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा.
रूस की अनासतासिया पावलिउचेंकोवा और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजकिकोवा के बीच फ्रेंच ओपन 2021 महिला सिंगल इवेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इन दोनों के बीच खिताब के लिए शनिवार को टक्कर होगी. अनासतासिया ने जहां सेमीफाइनल में स्लोवेनिया की तमारा जिदांसेक को हराया वहीं बारबोरा ने मारिया साकारी को 7-5, 4-6, 9-7 से हराते हुए पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल मे जगह बनाई. बारबोरा ने फाइनल में जगह बनाने के लिए तीन घंटे 18 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले की बाधा को पार किया. वहीं अनासतासिया ने विश्व रैंकिंग की 85वें नंबर की खिलाड़ी तमारा को एक घंटे 34 मिनट में हीं लगातार सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.More Related News