French Open: लाल बजरी के बादशाह नडाल का शानदार आगाज, जोकोविच को भी मिली आसान जीत
ABP News
फ्रेंच ओपन 2021 में नडाल को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. नडाल की नज़रें रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम टाइटल जीतने पर हैं. नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच भी रेस में आगे माने जा रहे हैं.
लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने दबदबे के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की. फ्रेंच ओपन में अपने 14वें खिताब और रिकार्ड 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगे नडाल ने पहले दौर के मैच में आस्ट्रेलिया के 21 वर्षीय खिलाड़ी अलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2, 7-6 (3) से हराया. इस तरह से उन्होंने रोलां गैरां में लगातार 26 सेट जीत लिये हैं. इनमें डोमिनिक थीम के खिलाफ 2019 के फाइनल के आखिरी दो सेट तथा 2020 के सात मैचों में सभी 21 सेट में जीत शामिल हैं. कोविड-19 के कारण पिछले साल फ्रेंच ओपन सितंबर-अक्टूबर में खेला गया था.More Related News