
#FreeBritney: ब्वॉयफ्रेंड के इश्क में पिता से की बगावत करने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स को मिला रिया चक्रवर्ती का साथ, बोलीं- आजाद करो
ABP News
#FreeBritney: पिता से छुटकारा पाने वाली अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के सपोर्ट में आई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट है. अब इस पोस्ट को करने के बाद रिया भी खूब सुर्खियों में आ गई हैं.
Rhea Chakraborth in Support of Britney Spears: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अमेरिकी पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को सपोर्ट करने को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, ब्रिटनी स्पीयर्स अपने पिता जेमी स्पीयर्स की गार्जियनशिप से छुटकारा पाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई है. इसी को लेकर रिया चक्रवर्ती ब्रिटनी के सपोर्ट में आ गई है और उनकी आजादी की मांग कर रही हैं. रिया चक्रवर्ती ने यूं किया सपोर्टMore Related News